रांची। शिक्षा मंत्री से आज वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के नेता अरविन्द सिंह, दिनेश प्रसाद, अमृत महतो, प्रमेश्वर शर्मा, कमलेश ठाकुर, एम० अंसारी, मनीष कुमार ने मुलाक़ात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
दरअसल, शिक्षकों ने इण्टर कॉलेजो, संस्कृत, मदरसा एवं उच्च विद्यालयों के घाटा अनुदान देने की मांग की. इसपर शिक्षा मंत्री ने कहा है कि जल्द मोर्चा की बैठक कर घाटा अनुदान के लिए प्रस्ताव पारित कर सरकार को दें. सरकार इसपर सार्थक और सकारात्मक निर्णय लेगी.
प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से वित्तीय वर्ष 2021-22 के स्लैब के अनुसार अनुदान की मांग की. मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इसे वे गम्भीरता से देखेंगे.
मोर्चा 20 अगस्त के पहले राज्य के प्राचार्यो/प्रधानाचार्यो की बैठक बुलाने जा रहा है. जिसमें घाटा अनुदान के लिए प्रस्ताव पास कर सरकार को दिया जाएगा.
Show
comments