रांची। राज्य में लगभग 100 शिक्षक दो या उससे अधिक वर्षों से निलंबित हैं. शिक्षकों पर लगे आरोपों की या तो वर्षों से जांच चल रही है या फिर जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई नहीं की गयी है.

जिलास्तर पर इन शिक्षकों पर निलंबन के बाद के आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा रही है. अब शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों को निलंबन मुक्त करने की तैयारी कर रहा है.

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा तैयार रिपोर्ट के अनुसार, पलामू के एक शिक्षक 16 साल से निलंबित हैं. उन पर कुल 11 आरोप लगे हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा ऐसे शिक्षक जो दो या उससे अधिक वर्षों से निलंबित हैं, के बारे में जानकारी मांगी गयी थी.

जिलों द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार, 100 से अधिक शिक्षक दो या उससे अधिक वर्षों से निलंबित हैं. दर्जन भर से अधिक शिक्षक तो पांच वर्षों से निलंबित हैं.

दो साल में पूरी हो जानी है प्रक्रिया

निलंबन के बाद लगे आरोप की जांच कर पूरी प्रक्रिया दो वर्ष में पूरी कर लेनी होती है. इसके बाद भी वर्षों से कई शिक्षक निलंबित हैं. निलंबन अवधि में आधा वेतन दिया जाता है. निलंबन अवधि के एक वर्ष से अधिक होने पर यह राशि बढ़ जाती है.

 

राज्य में दो या उससे अधिक वर्षों से निलंबित शिक्षकों की जानकारी मांगी गयी थी. जिलों से इस संबंध में रिपोर्ट दी गयी है. दो या उससे अधिक वर्षों से निलंबित शिक्षकों को निलंबन मुक्त किया जायेगा. इस संबंध में जल्द ही विभाग द्वारा पत्र जारी किया जायेगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version