यूपी | देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ट्रेनिंग कमांडर मोहम्मद राशिद को आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ बस्ती से गिरफ्तार कर लिया है| यूपी एसटीएफ का दावा है कि राशिद पर नवयुवकों को ट्रेनिंग देने का जिम्मा था और साथ ही उसके पास से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं|

क्या थी साजिश 

एसटीएफ को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कुछ सदस्यों के आपराधिक षडयंत्र के तहत बीतें दिनों से सूचना मिल रही थी जिसमे PFI द्वारा एक आंतकवादी गिरोह बनाने की साजिश चल रही थी| युवाओं को अस्त्र-शस्त्र की ट्रेनिंग देकर संगठन को मजबूत करने का कार्य चल रहा था जिसमे निशाने पर यूपी के कई स्थानों के साथ बड़े संगठन पदाधिकारियों के नाम भी शामिल थे|

कैसे पकड़ मे आया आरोपी

सूचना प्राप्त हुई कि मोहम्मद राशिद जनपद बस्ती से देर रात किसी साधन से लखनऊ के रास्ते मुंबई भागने वाला है, जहां वो मुंबई में आगामी बैच को ट्रेनिंग देगा| सूचना के बाद एसटीएफ की गोरखपुर व लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा मोहम्मद राशिद को बस्ती के चौराहा के पास से धर दबोचा गया| राशिद के खिलाफ आईपीसी की धारा 121 ए, 420, 467, 468, 471, 120B के तहत मामला दर्ज किया है|

फरवरी में भी रची गई थी साजिश|

16 फरवरी को लखनऊ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दो सदस्यों की गिरफ्तारी हुई थी, जिसमें कई खुलासे भी हुए थे| पुलिस का दावा था कि ये दोनों लखनऊ को दहलाने की साजिश रच रहे थे और इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया जिसमे 16 एक्सप्लोसिव डिवाइस, एक पिस्तौल, 7 कारतूस, 2 पेन ड्राइव, 12 रेलवे टिकट, पैन कार्ड, एटीएम, डीएल, आधार कार्ड बरामद हुए थे|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version