बड़कागांव। शनिवार को स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोरोनावायरस को लेकर निरीक्षण किया गया। बड़कागांव मुख्य चौक, दैनिक बाजार में मास्क नहीं पहनने वाले दर्जनों लोगों को चिन्हित कर कड़ी फटकार लगाई गई। उन्हें मास्क देकर कोरोना से बचने की नसीहत दी गई। बड़कागांव दैनिक बाजार में प्रशासन ने घूम -घूम कर सब्जी बेच रहे लोगों से मास्क पहनकर बेचने की अपील की है। प्रशासन ने सब्जी बेच रहे लोगों से कहा कि बिना मास्क लगाए सब्जी खरीदने वाले व्यक्ति को किसी कीमत पर सब्जी नहीं दें। बिना मास्क लगाए बाजार पहुंचे सब्जी खरीद रहे लोगों से भी कोरोना फैलने की आशंका रहती है। वही प्रशासन ने चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण में पहुंचकर समिति के लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने का सलाह दिया है।

निरीक्षण के दौरान बीडीओ प्रवेश कुमार साहू ,सीओ वैभव कुमार सिंह तथा इस्पेक्टर श्याम चंद्र सिंह ने आम ग्रामीणों से अपील किया है कि सभी मास्क लगाकर रहे जरूरत पड़ने पर ही लोग घर से बाहर निकले। आगे उन्हों ने कहा की पिछले बार के तुलना में इस बार का कोरोना वायरस 10 गुना से भी ज्यादा काफी तेजी से फैल रही है। इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। मौके पर बीडीओ,सीओ,इंस्पेक्टर के अलावे अवर पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ,अमित कुमार के अलावा कई लोग उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version