बड़कागांव। कोरोना महामारी को लेकर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद पिछले कई दिनों से लगातार बड़कागांव, केरेडारी, पतरातु एवं चतरा जिले के गाँवों का दौरा कर लोगों को जागरूक करते हुए कोविड-19 समस्या से अवगत हुई। समस्या का उचित समाधान और अन्य कई बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए। विधायक निधि से कोरोना से पीड़ितों के इलाज हेतु रामगढ़ के लिए 10 लाख, हजारीबाग के लिए 10 लाख एवं चतरा के लिए 2 लाख यानी कुल 22 लाख रुपए की अनुशंसा की है। उन्होंने अनुशंसा पत्र जारी कर कहा है कि कोरोना की दूसरी संक्रमण की लहर से निपटने के लिए जिलों की स्वास्थ्य व्यवस्था को तत्काल रूप से सुदृढ़ करने के आवश्यकता है। पीड़ितों के इलाज के लिए आवश्यक मेडिकल उपकरणों तथा ऑक्सीजन सिलेंडर इंजेक्शन एवं दवाइयों के प्रावधान हेतु कुल 22 लाख रुपया जिलेवार अनुशंसा की है। ताकि राशि से उचित इलाज के साथ-साथ गरीब असहाय परिवार के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जा सके।
बता दे की पिछले वर्ष भी जहां एक ओर अंबा की रसोई के तहत लोगों को गर्म भोजन दिया जा रहा था। वही गरीब असहाय लोगों के बीच चावल, दाल, आलू, तेल आदि खाद सामग्री का वितरण भी किया गया था। पुनः इस बार भी दवाइयां राशन सामग्री आदि की व्यवस्था कर लोगों को दी जाएगी। आगे विधायक ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी।