कटकमसांडी (हजारीबाग)।  प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुलमी में वर्ष 2005 से रसोईया पद पर कार्यरत मसोमात सुमित्रा (पति स्व. धर्मदेव पांडेय) ने प्रधानाध्यापक अरूण कुमार शर्मा पर बेवजह रसोईया पद से हटाने का आरोप लगाते हुए बीडीओ से न्याय की गुहार लगाई है।

इसे भी पढ़ें- ब्रेकिंग : चारा घोटाला मामले में लालू सहित 75 आराेपित दोषी करार

इसे भी पढ़ें- Valentine Day Special : रील लाइफ से रियल लाइफ तक कुछ ऐसी है इन सितारों की लव स्टोरी

इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत

इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड में अधूरी रही इन हस्तियों की प्रेम कहानी

इसे भी पढ़ें- सावधान! जल्द लौटा दे अपने दोस्त के पैसे वरना हो सकता है ये अंजाम?

इसे भी पढ़ें- जरूरी खबर: प्लास्टिक से बने चम्मच, गिलास से लेकर झंडे-ईयरबड तक सब बैन

इसे भी पढ़ें- झारखंड में 16 से फिर दिखेगा मौसम में बदलाव, एक हफ्ते तक बारिश के आसार; इन इलाकों में दिखेगा असर

पत्र में प्रधानाध्यापक पर बच्चों को मध्याहन भोजन में कम खाना देने और अनाज के पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है।

पत्र में यह भी कहा गया है कि गत 26 जनवरी को प्रधानाध्यापक द्वारा रसोईया से पांच हजार रूपए की मांग की गई। बाद में पैसे देने से असमर्थ रसोईया को हटा दिया गया।

रसोईया का कहना है कि मैं शुरू से विद्यालय में कार्यरत थी, मैं गरीब विधवा कहां से पांच हजार रूपए की व्यवस्था कर सकती हूं। पैसे नहीं देने से कारण मुझे नए प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल से निकाल दिया गया है, जिसकी जांच पड़ताल कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए और मुझे पुन: विद्यालय में रसोईया पद पर कार्य करने की कृपा किया जाय।

Show comments
Share.
Exit mobile version