दुमका। जामा थाना क्षेत्र के सिरसानाथ गांव के सिरसापट्टी में गुरुवार को जमीन को लेकर शिव कुमार मेहतर और नूनलाल हेंब्रम के बीच विवाद हो गया। इसमें नूनलाल हेंब्रम ने अपने ग्रामीणों के सहयोग से शिव कुमार और उसकी पत्नी मीरा देवी को बंधक बना लिया। इसमें शिव कुमार का हाथ रस्सी से बांध दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को बंधन मुक्त कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सिरसानाथ में जमीन को लेकर शिव कुमार मेहतर और नूनलाल हेंब्रम के बीच विवाद चल रहा है। नून लाल ने शिव कुमार के पिता से दान पत्र में जमीन ली और उसी पर पौधरोपण भी किया। अब शिव कुमार ने जमीन वापस लेने के लिए उसी जमीन पर झोपड़ी भी बना लिया। जिसके बाद मंगलवार को नूनलाल ने झोपड़ी को उखाड़ कर फेंक दिया। बुधवार को शिव कुमार ने थाना प्रभारी और सीओ को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। गुरुवार की सुबह शिव कुमार व उसकी पत्नी मीरा देवी जमीन देखने के लिए गए तो नूनलाल हेम्ब्रम ने ग्रामीणों के सहयोग से बंधक बना लिया। जानकारी मिलने के बाद नौ बजे एएसआइ एके चौरसिया व अनिल कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और दोनों को बंधन मुक्त कराया। दंपती ने बताया कि थानेदार व सीओ से शिकायत करने पर बंधक बनाया गया है। ये लोग जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।
थाना प्रभारी कृष्णा राम ने बताया कि दानपत्र में दी गई जमीन को फिर से वापस लेने के लिए विवाद चल रहा है। एसडीओ कार्यालय को सारी जानकारी दे दी गई है। दूसरे पक्ष को भी थाने बुलाया गया है। दंपती का बयान लेकर ही कार्रवाई की जाएगी।
Show
comments