रामगढ़। जिले में एक दंपत्ति छोटे से विवाद पर इस तरह जिद पर अड़ा की 16 साल से पति पत्नी अलग रह रहे थे। उन दोनों के बीच के मतभेद को रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर के द्वारा खत्म कराया गया। साथ ही पति पत्नी ने एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर साथ रहने का वचन भी दिया। इस संबंध में सखी वन स्टॉप सेंटर महिला उत्पीड़न निवारण केंद्र के व्यवस्थापक दुखहरण महतो ने बताया कि मुर्रामकला में पद्मावती देवी और उसके पति नारायण कश्यप के बीच मतभेद हुआ था। इस दौरान पद्मावती देवी घर छोड़कर चली गई। उसने जब सखी में शिकायत की तो पूरा मामला सामने आया। पद्मावती देवी ने सखी सेंटर के व्यवस्थापक को बताया कि उसके बेटे और बहू भी उसे प्रताड़ित करते हैं। उनकी शिकायत पर पद्मावती देवी के पति नारायण कश्यप, बेटे अशोक कश्यप और बहू सोनी कश्यप को केंद्र में बुलाया गया। वहां सभी लोगों को एक साथ बिठाकर बात की गई। सभी से उनके विचारों को जाना गया। अंत में पुलिस अधिकारी राजे कुमारी कुजुर, कानूनी सलाहकार शकुंतला देवी, केस वर्कर आकाश शर्मा, पीएलबी पूनम कुमारी सिम्मी आदि की उपस्थित में परिवार के सभी सदस्यों को समझा बुझा कर विवाद का निपटारा किया गया। सभी सदस्यों को प्रत्येक महीना के 1 से 7 तारीख के बीच केंद्र में अपना उपस्थित दर्ज कराने हेतु आदेशित किया गया। साथ ही सलाह दिया गया कि भविष्य में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप नहीं करेंगे।
Show
comments