रांची। अरसे से स्थायीकरण व वेतनमान की आस में इंतजार कर रहे पारा शिक्षकों का सब्र एकबार फिर जवाब देने लगा है। जिला मुख्यालय के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक में पारा शिक्षकों के हक-अधिकार को लेकर आंदोलन की राह अख्तियार करने का निर्णय लिया गया है।

15अगस्त को मुख्य कार्यक्रम से मुख्यमंत्री द्वारा पारा शिक्षकों के स्थायीकरण-वेतनमान के ऐलान नहीं होने की सूरतेहाल में सघर्ष मोर्चा तत्काल सीएम आवास के घेराव का कार्यक्रम तय करेंगा। जिलाध्यक्ष अर्जुन साय की अध्यक्षता में आयोजित पारा शिक्षकों की बैठक में जिले के सभी प्रखंड कमेटी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष साय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पारा शिक्षकों ने आश्वासन-भरोसा में आकर माटी से जुड़े लोगों को सत्ता दिलायी। हेमंत सरकार ने पारा शिक्षकों को कल्याण कोष का झूनझूना थमाकर केवल छलने का काम किया है। पिछले कई वर्षो से पारा शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन के तहत स्थायीकरण-वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलनरत्त है।

बर दें कि पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा स्थायीकरण-वेतनमान की मांग को लेकर आर-पार की मुद्रा में है।

Show comments
Share.
Exit mobile version