खूँटी। जिला के समाहरणालय परिसर से उपायुक्त शशि रंजन ने जागरुकता रथ को आज श्रीमती ग्लाडीस बाड़ा की अगुवाई में हरी झंडी दिखाकर रवाना किये। इस दौरान उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि नशापान से न केवल उसके शरीर का नाश नहीं होता है। बल्कि उसके साथ पूरा परिवार की स्तिथि भी दयनीय हो जाती है।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसन्ती ग्लाडीस बाड़ा ने बताया कि जिले को नशामुक्त बनाने को लेकर समाज कल्याण विभाग प्रयासरत है। इससे नशामुक्त भारत बनाने को लेकर जिलेभर में जागरुकता रथ चलाया जाएगा। इस नशा उन्मूलन जागरूकता वाहन के माध्यम से मुख्यालय सहित जिले के सभी प्रखण्डों में प्रचार-प्रसार करेगी। इसके लिए ऑडियो रथ (वाहन) आम जनों को नशाटान से होनेवाली समश्याओं की जानकारी देगी। उपरोक्त कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, उत्पाद कार्यालय अंतर्गत पदाधिकारी, जिला तेजस्विनी परियोजना के कमीगण एवं अन्य कर्मीगण उपस्थित थे। उक्त रथ मुख्यालय एवं सभी प्रखण्डों के प्रमुख स्थानों, हाट बाजार एवं प्रखण्ड मुख्यालयों आदि स्थानों पर नशामुक्त हेतु प्रचार प्रसार करेंगे।