खूँटी । जिले की कर्रा थाना अंतर्गत मेरे गांव में सड़क पर तार काट दिए जाने से 4 गाँवों को बिजली नहीं मिलने से परेशान ग्रामीणों ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद अर्जुन मुण्डा तक सांसद प्रतिनिधि घुरन महतो के माध्यम से बातों को रखा। 8 दिनों से 4 गांव के लोगों ने बिजली के अभावग्रस्त स्थिति का दंश झेलते हुए आज बिजली आ जाने के कारण खुशी की लहर दौड़ पड़ी। भुक्तभोगी ग्रामीणों की बातों को रखने वाले समाजसेवी अजय कुमार बड़ाईक ने बताया कि 4 गांव के लोगों तक पहुंचने वाले तारों को काट दिए जाने से 8 दिनों से बिजली के बिना गाँव अंधेरे के साये में था। लेकिन ग्रामीणों की बात क्षेत्रीय सांसद अर्जुन मुंडा तक बात पहुंचाई गई, जिसका त्वरित निराकरण कर बिजली उपलब्ध कराया गया। इसके लिए ग्रामीण उनका आभार प्रकट किए हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version