रांची। आज दिनांक-31/10/2021 यानि रविवार को प्रशिक्षित शिक्षक संघ जिला इक़ाई साहिबगंज कि जिलास्तरीय बैठक हुई। यह बैठक मध्य वि करणपुरा मे शहादत हुसैन के अध्यक्षता मे हुई एवं संचालन- ज़िला सचिव- मो शमशुल हक ने किया।

बैठक मे सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय भी लिए गये।
1) किसी भी कीमत मे नियमावली बिहार के तर्ज मे पास होनी चाहिए।

2) अगर तीन बार मे भी आकलन परीक्षा पास ना कर सके पारा शिक्षक तो भी मानदेय मे बने रहने चाहिए।

3) पारा शिक्षकों का कम से कम मानदेय -24000/ हो

4) आकलन परीक्षा तीन तीन माह के अंतराल हो

5)सरकार 15 नंवम्बर 2021 तक नियमावाली कैबिनेट मे पास कर के लागू करे।

6)अगर सरकार नियमावली लागू नहीं करती है है तो साहिबगंज जिला कमिटी आंदोलन के लिए तैयार है।

अंत मे सबने मिलकर निर्णय लिया की हमलोग नियमावली का बिरोध नही करेंगे। बैठक में सभी प्रखंड के सैकड़ो पारा शिक्षक उपस्थित हुए।

शहादत हुसैन,बिजाइमिन हसंदा, खजामुद्दीन अंसारी, गमाल हेमरम, विवूषण, हरिशंकर यादव, नित्यानंद मंडल, जगदीश मुर्मू, संतोष तुरी, खैरुल हसन, शुशीला मुर्मू, लतिका किस्कू, फिरदोसी बनो, इल्ताफ हुसैन साथ हीं सैकड़ो पारा शिक्षकों ने भाग लिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version