गुमला।  अपनी बेटी की शादी का पहला निमंत्रण कार्ड देवी मां को अर्पित कर वापस लौट रही बबीता देवी (43) की दुखद मौत एक ट्रक के चपेट में आने से हो गयी। यह घटना सोमवार की सुबह घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रामीण बैंक के सामने हुई। इस घटना की खबर फैलते ही घाघरा में शोक की लहर दौड़ गयी। बबीता देवी अपनी बेटी के साथ देवी मंडप गयी थी। वहां पूजा- अर्चना करते हुए उन्होंने अपनी बेटी की शादी का पहला आमंत्रण कार्ड देवी मां को समर्पित किया। इसके बाद वह वापस लौट रही थी। तभी वह एक लाईन ट्रक के चपेट में आ गयी। बबीता देवी जमीन पर गिर पड़ी। गंभीर रूप से घायल बबीता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। हालांकि ट्रक की रफ्तार ज्यादा नहीं थी,मगर चालक अरविंद बेदिया शराब के नशे में धुत था । ग्रामीणों ने उसे ट्रक को रोकने के लिए ईशारा  भी किया, लेकिन ड्राइवर ने भयवश गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। यह लाइन ट्रक (जेएच 01 एपी 0601 ) घाघरा में ही सीमेंट खाली कर लोहरदगा की ओर जा रहा था । पुलिस ने चालक अरविंद बेदिया को गिरफ्तार व ट्रक को जब्त कर लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका बबीता देवी के तीन बच्चें हैं । वह अपने पति से अलग रहकर घाघरा में फल का दुकान लगाकर अपना एवं बच्चों का पालन पोषण करती थी । बेटी की शादी 9 दिसंबर को होना है। परिवारिक लाभ के तहत राजस्व कर्मचारी सुशील असुर द्वारा मृतका के आश्रितों को सहायता राशि के रूप में 5 हजार दिया गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version