रांची। दारु प्रखंड अन्तर्गत ग्राम जिनगा के मुख्य मार्ग में शिव मंदिर के पास अवस्थित लगातार हो रहे बारिश के कारण तालाब का लगभग 200 फीट गार्डवाल टुटने से तालाब का पानी तालाब के मेढ पर बने PCC रोड के नीचे बने गड्ढे में घुस गया है, यदि तत्काल मरम्मत न हो तो यह रोड कभी भी टूट सकता है, जिससे जिनगा ग्राम के ग्रामीणों के जान माल की क्षति हो सकती है और गांव टापू में तब्दील हो सकता है।
गार्डवाल मरम्मति के लिये ग्रामीणों द्वारा माननीय प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी महोदया दारु को आवेदन दिया गया था, एवं माननीय विधायक श्री मनीष जायसवाल जी माननीय सांसद प्रतिनिधि श्री सुरेश प्रसाद जी को भी मरम्मति के लिए अवगत कराया गया है परन्तु आज तक कुछ भी कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे ग्राम जिनगा के ग्रामीणों मेंभय ब्याप्त है। गांव के लोगों का कहना है कि यदि तालाब के गार्डवाल गिरने एवं PCC रोड के नीचे बने गड्ढे मे पानी के जमाव से यदि कोई कोई दुर्घटना घटती है, जान माल की क्षति होती है तो उस समय शोक संवेदना ब्यक्त करने वालों का तांता लग जायेगा, परन्तु ऐसी घटना हो ही नहीं इसके कुछ नहीं किया जा रहा है। ग्राम जिनगा के ग्रामीण प्रखंड एवं जिला प्रशासन से माँग करते हैं कि शीघ्रताशीघ्र गार्डवाल एवं PCC पथ मरम्मति कार्य किया जाय।