रामगढ़। एयर होस्टेस रह चुकी बिल्किस परवीन और धनबाद में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र पाल के बीच प्रेम संबंध का मामला उजागर हुआ तो पूरे इलाके में खलबली मच गई। दो दिनों से यह मामला रामगढ़ जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। बिल्किस परवीन के पति सद्दाम हुसैन जब अपनी पत्नी की बेवफाई के खिलाफ थाने गए तो वहां कानून से उन्हें कोई ज्यादा सहायता नहीं मिली। अब वे न्याय के लिए अंजुमन कमेटी में गुहार लगा रहे हैं। पतरातू प्रखंड के जय नगर निवासी सद्दाम हुसैन ने मंगलवार को बताया कि उनकी पत्नी के नाजायज संबंध को रंगे हाथों पकड़ा गया है। 18 जुलाई की रात लगभग 12:30 बजे उनके छोटे भाई अलाउद्दीन अंसारी ने घर के ही कमरे में बिल्किस और सतेंद्र को एक साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। जब उसने शोर मचाया तो सत्येंद्र घर से भागने लगा। जिसे परिजनों और पड़ोसियों ने खदेड़ कर पकड़ा।
कॉलेज के जमाने से सत्येंद्र और बिल्किस के बीच में था प्रेम संबंध
सद्दाम हुसैन ने बताया कि उनकी शादी रांची जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाठु गांव निवासी मोहम्मद शमीम अंसारी की पुत्री बिल्किस परवीन के साथ वर्ष 2014 में हुई थी। शादी के बाद से ही उन दोनों के बीच तालुकात काफी अच्छे नहीं रहे। बिल्किस के कई नाजायज संबंध के बारे में सद्दाम को अक्सर सूचनाएं मिला करती थी। जब भी सद्दाम ने अवैध संबंधों का विरोध किया, तब बिल्किस के द्वारा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जाती थी। सद्दाम ने पुलिस को बताया कि जहां तक उसकी जानकारी है बिल्किस और सत्येंद्र पाल दोनों कॉलेज के दिनों से दोस्त रहे हैं। उनके बीच विवाह से पूर्व ही अवैध संबंध भी रहे हैं।
पंचायत में दो दिन के बाद इस मुद्दे पर होगी बैठक
सद्दाम हुसैन ने बताया कि अब उसे अंजुमन कमेटी और मस्जिद कमेटी से न्याय की उम्मीद है। उसने पतरातू जयनगर मस्जिद कमेटी में अपना आवेदन दिया है। जिसमें उसने कहा है कि उसे अब अपनी पत्नी के साथ संबंध विच्छेद करना है। जिस तरह की हरकत उसकी पत्नी कर रही है उस स्थिति में उसे न्याय मिलना ही चाहिए। सद्दाम ने यह भी बताया कि पिथोरिया में भी अंजुमन कमेटी में आवेदन जमा करा दिया गया है। बकरीद की वजह से दो दिनों के बाद पंचायत लगाई जाएगी।