इचाक। अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का मामला जोरो पर है। महीनों चक्कर लगाने के बाद भी किसानों का काम नही हो पाता है। उक्त बातें झामुमो नेता नीमू मेहता ने कही। श्री मेहता ने कहा कि प्रखंड में कोई भी काम बिना पैसे दिए नहीं होता। लेकिन बीते दिन का मामला कुछ अलग है। जमीन मालिक कोई और एलपीसी किसी और का बनाकर किया जा रहा जमीन का हेरा फेरी। हल्का कर्मचारी, अंचल निरीक्षक और अंचल अधिकारी की मिली भगत से जमीन बेचने का मामला सामने आया है।बीते दिन लुंदरु गांव के बक्सीडीह निवासी अर्जुन स्वर्णकार के खतियानी जमीन जो इनकी हिस्से में आती थी।

वह एलपीसी किसी अन्य व्यक्ति के नाम से बनाकर बेचने का आरोप लगाया गया। अर्जुन स्वर्णकार के खतियानी जमीन जो इनके हिस्से में आती थी वह जमीन को इचाक के कर्मचारी, अधिकारी, राजस्व कर्मचारी आदि के मिलीभगत से जमीन को बेच दिया गया। इनके जमीन को अन्य व्यक्ति के द्वारा एलपीसी बनाकर बेचने की मामला सामने आया है पहला दफा नहीं था ज़ब ऐसा हुआ। पिछले कुछ दिन पहले सीओ हेरफेर से हिरण पोखर को बेच दिया था। श्री मेहता ने इस मामले को लेकर सरकार से अंकुश लगाने की मांग की मांग की है।

Show comments
Share.
Exit mobile version