खूँटी (स्वदेश टुडे)। नपं क्षेत्र के हेल्थ क्लब में अभिनव मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन प्रतियोगिता समापन समारोह में उपविकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी व भूमि सुधार उप समाहर्ता जितेंद्र सिह मुंडा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। एफएसएआई के द्वारा संचालित इट राईट चैलेंज कैम्पेन की साझेदारी में आयोजित इस प्रतियोगिता में उप विकास आयुक्त ने कहा कि बैडमिंटन एसोशिएसन का यह बेहद सफल आयोजन था।

खूँटी की धरती खिलाड़ी पैदा करने में काफी उर्वर है जहाँ से जयपाल सिंह, निक्की प्रधान गोपाल भेंगरा जैसे ओलंपियन ने क्षेत्र की शान बढ़ाई है। आज 119 प्रतिभागियों को बैडमिंटन में भाग लेते देखकर लगा कि दिन दूर नहीं जब खूँटी से बैडमिंटन के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद ने कहा कि मैंने पहली बार खूँटी में इतने बड़े पैमाने पर बैडमिंटन के खिलाड़ियों को देखा तो लगा कि इस क्षेत्र के ख़िलाड़ियों को प्रोत्साहित करने से ही ये बच्चे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनेंगे।

हमारी कोशिश होगी कि बैडमिंटन एशोसिएशन को तीन इंडोर कोर्ट मिल जाए जिसमें जिले के छोटे बच्चों को चुनकर उन्हें हम एसोसिएशन के कोच द्वारा ट्रेनिंग दे सकें। भूमि सुधार उप समाहर्ता ने कहा कि मैं प्रतिदिन इन खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेलता हूँ और बहुत की खेलने की तकनीक मैंने इनसे सीखी है हमारी कोशिश हो कि जिले के बच्चों को एशोसिएशन के माध्यम से ट्रेनिंग मिले ताकि हम बेहतरीन खिलाड़ी देश और राज्य को दे सके पदाधिकारी आएंगे एयर जाएंगे। लेकिन इस क्षेत्र में बच्चों की प्रतिभा को खोजने और निखारने के काम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को ही करना होगा।

एफएसएआई के द्वारा संचालित इट राईट चैलेंज कैम्पेन की साझेदारी में जिला एसोसिएशन ने खूँटी के पुराने खिलाड़ियों को भी बुलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर 1990 के दशक के खिलाड़ियों और विद्यार्थियों के समूह जिसमें उद्योगपति अरुण साबू, शिक्षक अंजनी कुमार मिश्र , बुंडू की बी डी ओ संध्या मुण्डू , व्यवसायी राजकुमार जायसवाल ने खूँटी के पुराने खिलाड़ियों को एसोसिएशन के माध्यम से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में अंडर 15 के बालक एवं बालिका वर्ग के विजेता आयुष कुमार और प्रीति हेम्ब्रम रहे। अंडर 19 बालक और बालिका सिंगल के विजेता चंचल आनंद और मिस एलिसा गुड़िया, डबल्स बालक के विजेता ज्ञानदीप और विज्ञानदीप की जोड़ी रही। सीनियर वर्ग के मिक्स डबल में रौनक और मिस जीवेल ने सुधांशु और मिस किरण को हराया।

वेटरन वर्ग में सिंगल और डबल दोनों ही वर्गों में प्रवीण जायसवाल विजेता रहे। डबल में उनके जोड़ीदार सुदीप कुमार थे। इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट फूड इंस्पेक्टर प्रकाश चन्द्र गुग्गी, उद्योगपति रोशन लाल शर्मा, मुरहू की समाज सेविका श्रीमती शारदा साबू , प्रदीप भगत, पीटर मुण्डू आदि अनेक लोग उपस्थित रहे ।

Show comments
Share.
Exit mobile version