कटकमसांडी (हजारीबाग)। प्रखंडवासियों की सुविधा के लिए जिले के प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में जिला परिषद मद से तकरीबन दस लाख के लागत से वर्ष 2016-17 में निविदा के आधार पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। मालुम हो कि कटकमसांडी प्रखंड मुख्यालय में भी जिला परिषद मद से बने शौचालय के निर्माण काल से आज तक शौचालय में ताला लटका है। संवेदक द्वारा बगैर बोरिंग कराए शौचालय पर तीन तीन वाटर टैंक भी रख दिया गया है।

आज स्थिति यह है कि शौचालय झाड़ियों से घिर गया है। इस बाबत कटकमसांडी पश्चिमी के जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता ने कहा कि संवेदक द्वारा महिलव व पुरुष के संयुक्त शौचालय निर्माण घोर बंदरबांट की गई है। इस बंदर बांट में जिप अध्यक्ष, कार्यपालक अभियंता से लेकर संवेदक तक जुड़े हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक छोटा शौचालय के निर्माण में दस लाख की राशि खर्च होने की उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पानी के बगैर शौचालय का कोई औचित्य नहीं है। यह भी कहा कि दूर दराज से प्रखंड मुख्यालय आने जाने वाले ग्रामीणों को शौचालय नहीं होने से काफी फजीहत होती है। बावजूद इसके, शौचालय बंद है। या यूं कहा जाए कि जिला परिषद से बने यह शौचालय तीन चार वर्षों से बंद है।

Show comments
Share.
Exit mobile version