ईचाक। टोल नाका के विरुद्ध समिति के संयोजक डॉ आरसी प्रसाद मेहता ने बताया कि पिछले 8 दिनों से टोल टैक्स नाका हवाई अड्डा में विस्थापित एवं टोल नाका विरोध समिति का एक आवश्यक बैठक की गई। सरकारी नियमानुसार टोल नाका नगर पालिका से 10 किलोमीटर दूरी पर हवाई अड्डा से संवैधानिक नियम के तहत एवं एक जिला में एक टोल नाका स्थापित करने का है जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग एवं हजारीबाग प्रशासन ने इसे मात्र नगर पालिका से 3 किलोमीटर से कम दूरी पर बनाया गया है तथा हजारीबाग जिले के बरही में पहले से टोल नाका स्थापित है जिसकी दूरी महज़ 34 किलोमीटर है, जिसके विरोध में समिति की बैठक संपन्न हुई।श्री मेहता ने कहा कि आगामी 11 जनवरी को हजारीबाग उपायुक्त के अध्यक्षता में टोल टैक्स विरोध समिति के सदस्य राष्ट्रीय राजमार्ग के पदाधिकारियों हजारीबाग प्रशासनिक पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई है, जिसकी अध्यक्षता विधायक अकेला यादव एवं मंच संचालन संजय मेहता करेंगे।

हजारीबाग प्रेस क्लब अध्यक्ष उमेश प्रताप ने कहा कि रसोईया धमना और नगमा दोनों हजारीबाग जिला में है। यहां कोई सुरंग नहीं है और ना ही हजारीबाग जाने का कोई वैकल्पिक रास्ता। हवाई अड्डा के निकट एवं नगर पालिका से 3 km कम दूरी पर टैक्स प्लाजा बनाना असंवैधानिक है। बैठक में निगरानी सलाहकार आरके मेहता, शंभू लाल यादव, संजर मलिक, चंद्र मोहन पटेल, अर्जुन मेहता, अशोक जाधव, सुरेश ठाकुर, मोदी मेहता, गणेश मेहता, प्रदीप मंडल, बिरजू प्रसाद, बसंत नारायण मेहता,  श्री कृष्णा मेहता, सदर प्रखंड संयोजक जमुना यादव सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।

Show comments
Share.
Exit mobile version