लोहरदगा। जिले के उग्रवाद प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के मूरहूखर्चा टोली जंगल के पास सीआरपीएफ 158 बटालियन, जिला पुलिस बल एवं सेट की टीम ने उग्रवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल की टीम उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में गस्ती के लिए गई थी। वहां मुरहू करचा टोली जंगल के पास उग्रवादियों ने इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 103 पीस एवं ननइलेक्ट्रिक डेटोनेटर 209 पीस सहित अन्य विस्फोटक छुपा कर रखा था। बताया जाता है कि इसका उपयोग पुलिस को नुकसान पहुंचाने के इरादे से करने की योजना उग्रवादियों की थी। लेकिन समय से पुलिस को इसकी भनक लग गई और तमाम विस्फोटकों को जब्त करउसे नष्ट कर दिया गया।
गौरतलब है कि पेशरार थाना क्षेत्र में वर्तमान समय में भाकपा माओवादी उग्रवादी रविंद्र गंझू का लगातार आना जाना हो रहा है। इसके कारण उस इलाके के लोगों में भय देखा जा रहा है। जिले की एसपी प्रियंका मीणा भी कई बार इस इलाके में छापामारी के लिए गई लेकिन जैसे ही पुलिस की टीम उधर पहुंचती है उग्रवादियों की सूचना लग जाती है और वे क्षेत्र बदल लेते हैं। उग्रवाद प्रभावित इलाकों में वर्तमान समय में उग्रवादी गतिविधियां बढ़ी है, जिसको लेकर पुलिस सक्रिय है और लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत यह विस्फोटक पुलिस ने बरामद कर एक बड़ी घटना को रोक दिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version