बड़कागांव। अंबा प्रसाद एवं जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी के द्वारा संयुक्त रूप से बड़कागांव के ग्राम नापो खुर्द पंचायत स्थित इसको गुफा पर्यटन स्थल के सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। झारखंड सरकार द्वारा क्षेत्र के पर्यटक स्थलों को विकसित करने हेतु सरकार की महत्वकांक्षी पर्यटन योजना के अंतर्गत इसको गुफा के सुंदरीकरण का शिलान्यास एवं भूमि पूजन विधिवत तरीके से नारियल फोड़कर एवं पूजा अर्चना कर किया गया। विधायक अंबा प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव पूर्व क्षेत्र के पर्यटक स्थलों को विकसित करने एवं सुंदरीकरण की बात कही थी। चुनावी वादों को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है।
इसको गुफा के सुंदरीकरण का शिलान्यास व भुमी पुजन किया गया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मौजूद सभी पर्यटन स्थलों को विकसित होने पर अंतरराष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पर्यटन की संख्या में काफी वृद्धि होगी। क्षेत्र में पुराने एवं अलौकिक सौंदर्य से बहुचर्चित होने के कारण पर्यटक यहां सालों भर घूमने आते हैं इसीलिए इस दिशा में सार्थक पहल करने पर रोजगार से स्थानीय निवासियों को जोड़ा जा सकता है। मौके पर विशेश्वर नाथ चौबे, शेख अब्दुल्लाह, संजय कुमार, सुरेश महतो, जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, रामचंद्र साव, शमशेर आलम, गोवर्धन साव, चंद्र साव, चंद्रिका प्रसाद, दिनेश प्रसाद, पारसनाथ महतो, नरेश साव, संजय साव, गणेश साव, त्रिवेणी साव सहीत सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद थे।