खूँटी। तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दिनकर को जमकर फटकार लगाई और उन्हें हिदायत दी कि अधिकारी जनता को झूठे आश्वासन न दें, बल्कि कार्रवाई करें। तोरपा के मस्जिद रोड सहित कई मुहल्लों में कई महीनों से जलापूर्ति नहीं होने की शिकायत मिलने पर विधायक कोचे मुंडा ने शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता दिनकर, सहायक अभियंता सुनील खलखो और कनीय अभियंता रावेल होरो को मस्जिद गली में बुलाया। कार्यपालक अभियंता ने तोरपा ने जाने के कई बहाने बनाये, पर विधायक ने साफ कहा कि वे नहीं आते हैं, तो वे जनता के साथ घड़ा-बाल्टी लेकर सड़कों पर उतरेंगे। बाद में शाम को विभाग के अभियंता तोरपा पहुंचे, जहां महिलाओं ने शिकायतों की झड़ी लगा दी। महिलाओं ने कहा कि पानी देते नहीं और पैसे के लिए अधिकारी पैसा के लिए दबाव बनाते हैं। और कहते हैं कि पानी‌मिले या न मिले कनेक्शन लिया है तो पैसा देना ही पड़ेगा। नहीं तो कनेक्शन कटवा लें। बैठक के पूर्व भी विधायक श्री मुंडा ने तोरपा के साहू टोली, मस्जिद गली, कुम्हार टोली आदि का दौरा किया था।

एक सप्ताह तक सहायक अभियंता करेंगे मोहल्लों  का निरीक्षण

बैठक में कार्यपालक अभियंता ने जनता को आश्वस्त किया कि सहायक अभियंता तोरपा में रहकर मुहल्ले में जलापूर्ति की स्थिति की जानकारी लेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द तोरपा के सभी मुहल्लों में जलापूर्ति की जायेगी। जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि विभाग के अधिकारी बार-बार झूठा आश्वासन देते हैं और कोई कार्रवाई नहीं की जाती। उप मुखिया राधेश्याम भगत ने आरोप लगाया कि छोटी से खराबी के नाम पर जलापूर्ति रोक दी जाती है और विभाग के अधिकारी मोटी रकम की निकासी कर लेते हैं। बाद में अधिकारियों ने विधायक और सांसद प्रतिनिधि के साथ मस्जिद गली का निरीक्षण किया और समस्या के शीघ्र निराकरण का भरोसा दिया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि रेलवे विभाग संतोष जायसवाल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कलीम खान, विनोद भगत, महावीर साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष भगीरथ राय, रंजीत वर्मा, उप प्रमुख सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version