रांची।  झारखंड (Jharkhand) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर सबकी चिंता बढ़ा दी है. पिछले बीस दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 59.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सोमवार को राज्य में कुल 32 संक्रमित पाये गये, जबकि इसके पहले प्रतिदिन औसतन 20 से भी कम संक्रमित मिल रहे थे.

अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि नहीं
हालांकि संक्रमित मरीजों में से किसी के अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चिकित्सकों ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्कता की जरूरत बतायी है. आंकड़े बताते हैं कि नवंबर के अंत तक राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों (Active Cases) की संख्या 98 थी. 20 दिसंबर को यह संख्या 159 हो गयी है. रांची शहर में तो पिछले बीस दिनों में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गयी है. नवंबर अंत में यहां कोविड संक्रमितों की संख्या मात्र 33 थी, लेकिन 20 दिसंबर को रांची शहर में 76 एक्टिव केस दर्ज किये गये.

इन जगहों पर भी संक्रमितों की संख्या में इजाफा
जमशेदपुर, धनबाद, कोडरमा और गुमला में भी संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. कोडरमा में 24 घंटे के भीतर 12 संक्रमित पाये गये हैं. इनमें एक डॉक्टर सहित आधा दर्जन स्वास्थ्यकर्मी हैं. राज्य में जिनोम सिक्वेंसिंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण यह साफ नहीं हो पाया है कि इनमें से कोई ओमिक्रॉन संक्रमित है या नहीं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने दो दर्जन से ज्यादा सैंपल को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा है, लेकिन अब तक इसकी रिपोर्ट नहीं आयी है. राहत की बात यह है कि राज्य में कोरोना की मौजूदा रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.48 परसेंट है.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version