बड़कागांव। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बादम होते हुए हजारीबाग को जोड़ने वाली सड़क मोइत्रा घाटी में 975 मीटर पीसीसी पथ का निर्माण मार्च 2020 में पूर्ण हुआ था। 1 साल के अंदर ही सड़क कई जगह से जर्जर हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पीसीसी सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जिससे रोड की यह हालत है|

गौरतलब है की, दशकों के इंतजार के बाद घाटी में सड़क का निर्माण पूर्ण हुआ था| इस सड़क के बनने से बादम, महूगाई, नापो, हरली, गोंदलपुरा, चौपदार बलिया पंचायत के अलावे उरीमारी, भुरकुंडा ,पतरातु से हजारों ग्रामीण कम समय में हजारीबाग पहुँच जाते थे|

लेकिन इंजीनियर और ठेकेदारों के घूसखोर इरादों ने इस सड़क की हालत ऐसी करदी की यह बनते ही टूट गया| वही, रोड के अभीकर्ता राजेश साव ने बताया कि रोड अभी 5 वर्षो के अंदर रिपेरिंग होता रहेगा। लेकिन सड़क के हालात देख कर लगता है की यह एक साल भी नहीं टिक  सकता | वही, बीडीओ प्रवेश कुमार साहू ने कहा की ग्रामीणों के लिखित आवेदन के बाद इस मामले पर कार्यवाई की जाएगी|

Show comments
Share.
Exit mobile version