बरकट्ठा। बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम धरहरा निवासी बहादुर दास की अंतिम संस्कार के लिए महाबर युवा वाहिनी के लोग आगे आए | बहादुर दास अत्यन्त ही गरीब व्यक्ति था और काफी बीमार रहता था, जिसका असामयिक मृत्यु पिछले शुक्रवार को हो गया | वे अपने पीछे 3 पुत्री और 1 पुत्र छोड़ गये जिसमें मात्र एक पुत्री की ही शादी हो पाई है | इनके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं रहने पर इस असहाय परिवार को महाबर युवा वाहिनी धरहरा के सदस्यों ने मानवता का परिचय देते हुए मृतक की अंत्येष्टि में सहयोग करने के साथ-साथ आपसी सहयोग से ₹10,300(दस हजार तीन सौ रू) नगद आर्थिक मदद भी किया। 

महाबर युवा वाहिनी के इस नेक कर्तव्य निर्वहन में समाज के सभी वर्ग के लोगो का सहयोग मिल रहा है तथा गरीबों के मदद में बहुत हाथ आगे बढ़ रहे है। ज्ञात हो कि पिछले साल सितंबर में इसी गांव के जीबलाल पंडित की मृत्यु के पश्चात इनके परिवार को भी महाबर युवा वाहिनी ने 7500 रुपए की आर्थिक मदद की थी |इस दौरान महाबर युवा वाहिनी के मार्गदर्शक मंडली ने सभी सदस्यों का साभार प्रकट किया और कहा कि हम सब का उद्देश्य असहाय लोगों की सहायता करना एवं बेहतर समाज के निर्माण में भागीदारी निभाना है। साथ ही इन्होंने मृतक के परिवार से क्रियाकर्म में दिखावे की फिजूलखर्ची रोकने की भी अपील की। 

मौके पर समाजसेवी छोटीलाल प्रसाद, अर्जुन दास मुन्नीलाल प्रसाद तथा महाबर युवा वाहिनी धरहरा के सदस्य राजेन्द्र पासवान, शंकर प्रसाद, उमेश पासवान,नागेश्वर पंडित, प्रकाश प्रसाद, छोटन प्रसाद, रामेश्वर पासवान, सुनील प्रसाद, विकास कुमार, विजय कुमार, मुकेश पासवान, विजय प्रसाद, अजय प्रसाद, छत्रधारी प्रसाद, संतोष पासवान, सुनील पासवान, प्रदीप पासवान, राजेश दास,पवन दास, दीपक दास,टुनटन पासवान, राहुल पासवान, राजेश साव, मनोज पासवान, जयनन्दन पासवान, संतोष पासवान, नारायण राणा समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे |

Show comments
Share.
Exit mobile version