Lohardaga : कुडू प्रखंड क्षेत्र के जीमा पंचायत के टिको बंडा टोली गांव में रविवार अहले सुबह करीब दो बजे जब गहरी नींद में सो रहे एक परिवार पर खपरैल मकान का छप्पर तथा दीवार गिर गया। इससे सभी छह ग्रामीण छप्पर तथा दीवार में दब गए। बताया जाता है कि दीवार के नीचे दबे एक युवक के द्वारा शोर मचाने के बाद आसपास के ग्रामीण पहुंचे तथा सभी को बाहर निकालते हुए इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दो को रांची रिम्स तथा तीन को लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया जबकि एक का इलाज के बाद छुट्टी दे दिया गया है।

घटना में घायल दो की हालत नाजुक बनी हुई है। टिको बंडा टोली निवासी बोधना मुंडा पत्नी बंधईन मुंडाइन पुत्र छोटू मुंडा, पुत्री छोटी कुमारी तथा उमेश मुंडा तथा पंचम मुंडा कच्चे खपरैल मकान में सो रहे थे। इसी बीच खपरैल मकान की छप्पर तथा दो तरफ की दीवार सो रहे परिवार के उपर गिर गया इस घटना में सभी लोग मकान में दब गए। किसी तरह छोटू मुंडा तथा पंचम मुंडा बाहर निकले तथा शोर मचाने लगे।

शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे तथा सभी को बाहर निकालते हुए इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गम्भीर रूप से घायल बंधईन मुंडाइन तथा उमेश मुंडा को रांची रिम्स रेफर किया गया। तीन ग्रामीणों बोधना मुंडा, छोटी कुमारी तथा छोटू मुंडा को लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया है जबकि पंचम मुंडा का इलाज कुड़ू सीएचसी में किया गया।

इसे भी पढ़ें : महिला से ठगे थे 1.12 करोड़, पुलिस ने निकाली हेंकड़ी

Show comments
Share.
Exit mobile version