रांची। पारा शिक्षकों को मंगलवार का इंतेजार था कि शिक्षा मंत्री को नियमावली सौंपी जाएगी लेकिन उस दिन भी शिक्षा विभाग के सचिव के द्वारा नियमावली नहीं सौंपी गई। साथ ही आज का दिन भी जा चुका है और अभी तक शिक्षा विभाग के द्वारा नियमावली सौंपने की कोई खबर नहीं आई है।

दरअसल आपको बता दें कि मंगालवार को शिक्षा मंत्री एक नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने गए थे और इस बात से जाहीर होता है कि वह मंगालवार को दूसरे कामों में समय दे रहे थे जिसके कारण उनकी शिक्षा सचिव से मुलाकात नहीं हो पाई। उन्होंने ट्वीट कर अपने कार्यकर्म की जानकारी दी है।

वहीं आज भी शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री के #सोना_सोबरन_धोती_साड़ी_वितरण_योजना का शुभारंभ करने में समय दे रहे हैं। उन्होंने यह जानकारी भी ट्वीट कर दी है।

हालांकि अब उम्मीद लगाई जा रही है कि अगर कल कोई अन्य कार्यकर्म नहीं रहा तो शिक्षा सचिव कल शिक्षा मंत्री को नियमावली सौंप सकते हैं।

क्योंकि अभी तक सरकारी कार्यकर्मों के वजह से शिक्षा सचिव से उनकी मुलाकात नहीं हो पा रही थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version