बरकट्ठा| बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के कलहाबाद उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति दयनीय हो गई है। ग्रामीण इलाज के लिए या तो बरकट्ठा या फिर हजारीबाग जाते हैं। बता दे की कलहाबाद स्वास्थ्य केंद्र भवन एकदम जर्जर है और साथ ही स्वास्थ्य केंद्र टूट कर गिर रही है। वही अभी तक शौचालय का निर्माण पूरा नहीं हुआ है|
वही सी एच ओ अनिला माधुरी मिंज के कार्यालय में बीते एक दिन से ताला लटका हुआ है जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है| केंद्र के अगल-बगल गंदगी है और कोई देखभाल के लिए मौजूद भी नहीं| वही, स्वास्थ्य केंद्र में बराबर ताला लटका रहता है। यह केंद्र आवारा पशु का आवास बन गया है।
Show
comments