बरही। हज़ारीबाग रोड स्थित दी आर्यभट्ट इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने तीनों संकाय आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस क्षेत्र में सफलता का परचम लहराया है। कॉमर्स की रिया केशरी ने जिला में तीसरा स्थान प्राप्त कर के संस्थान के साथ साथ बरही तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। वहीं शिल्पी कुमारी जिला टॉप 20 में और स्कूल की सेकंड टॉपर रही। आर्ट्स में सब्बा आफरीन एवं सोनी वर्मा कॉलेज के थर्ड टॉपर एवं साइंस में अंशु गुप्ता ने संस्थान में टॉप कर पूरे संस्थान को गौरवनित किया है। संचालक अरूण शर्मा ने बताया कि संस्थान का परिणाम शत प्रतिशत रहा। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष का रिजल्ट हमारे संस्थान के लिए गौरवशाली है।
सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई। उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों से हमारा संस्थान अनुमंडल, कॉलेज टॉपर देते आया है और इस बार जिला टॉपर देकर संस्थान ने यह साबित कर दिया कि गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई हमारे संस्थान के शिक्षकों द्वारा कराई जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हमारे संस्थान से विद्यार्थी स्टेट टॉपर भी बनेंगे। संस्थान के उप संचालक कुन्दन कुमार ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आपकी मेहनत का फल है और इसी प्रकार मेहनत करते रहना है और अपने सपने को साकार करना है।
साथ ही जिन बच्चों का मार्क्स कम आया है या फेल हुए हैं, उन्हें निराश नहीं होना है बल्कि क्या कमी रह गई है उसे देख कर सुधार करना है और जीवन मे अच्छे मुकाम को हासिल करना है। प्रथम श्रेणी से पास करने वाले कॉमर्स की रिया केशरी, शिल्पी कुमारी, अनिल कुमार, रौनक, अंजलि, निकिता, खुशी, रश्मि, इशिकाअस्फिया, नूरेन, सरगम, बेबी, परिणीता, खुसबू, सबिता, प्रीति, रानी, पंकज, सोनू, गुलाम गिलानी, शहनवाज़ जबकि साइन्स में अंशु गुप्ता, अंशु कुमारी, रोहित, पूजा राणा, वहीं आर्ट्स में सब्बा आफरीन, सोनी वर्मा, प्रीति, योगेंद्र, राहुल सहित कई विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं।