साहिबगंज। मुस्लिम समुदायों में शादी-विवाह और अन्य कार्यक्रमों में अब डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। डीजे पर पाबंदी लगाने के लिए रविवार को ग्रामीणों ने एकजुट होकर सामूहिक रूप से इसका विरोध किया।
जानकारी के अनुसार उधवा प्रखण्ड क्षेत्र के चांदशहर पंचायत अंतर्गत नया ईदगाह प्रांगण में रविवार को डीजे पर पाबंदी लगाने के लिए बैठक हुई।
सर्वसम्मति से बाबुल शेख उर्फ हबीब को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। लोगों ने सुझाव दिए। सभी को प्रस्ताव के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए बाबुल शेख ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के शादी-विवाहों में डीजे जोर-शोर से बजाया जा रहा है, जो मुस्लिम शरीयत के खिलाफ है।
समाज में डीजे बजाने से लोग गलत राह पर चल रहे हैं।किसी भी शादी-विवाह, जन्मदिन, खतना व जुलूस में डीजे का उपयोग नहीं होगा। ऐसा करने पर वो दंड का भागी बनेंगे। समाज उसे दंडित भी करेगा।