जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित सोनारी एयरपोर्ट पर बुधवार को पायलट प्रशिक्षण के दौरान लैंडिंग करते हुए हवाई जहाज का अगला चक्का नहीं खुला। इस कारण विमान रनवे पर घिसटते हुए आगे बढ़ गया। पायलट प्रशिक्षण केंद्र, अलकेमिस्ट एविएशन का यह प्रशिक्षु विमान छह सीटर डबल इंजन वाला पाइपर सेसना था। इस दुर्घटना में पायलट कैप्टन शैलेश प्रजापति और प्रशिक्षु सत्यजीत बाल-बाल बच गए। उन्हें हल्की चोटें आई हैं।
बताया जाता है कि सोनारी एयरपोर्ट पर अलकेमिस्ट युवाओं को पायलट का प्रशिक्षण देती है। बुधवार दोपहर कैप्टन शैलेश एक प्रशिक्षु पायलट को लेकर उड़ान भरी थी लेकिन लैडिंग के समय यह हादसा हो गया। घटना के समय विमान की गति 120 किमी प्रति घंटा थी। घटना की सूचना मिलते ही सोनारी एयरपोर्ट और सुरक्षा के अधिकारी दमकल और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
12वीं बोर्ड का रिजल्ट आज, करीब 13 लाख छात्र परीक्षा में हुए थे शामिल
घटना के बाद विमान के कैप्टन व प्रशिक्षु को सुरक्षित बाहर निकाल कर तुरंत टाटा मेन हास्पिटल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां दोनों फिलहाल डाक्टरों की निगरानी में है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए डीजीसीए की टीम जल्द ही सोनारी एयरपोर्ट पर आने वाली है।
2020 में दुर्घटना में प्रशिक्षु और कैप्टन की हो गई थी मौत
आज से शुरू होगा 12-14 साल के बच्चों का कोरोना वैक्सिनेशन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
ओडिशा के ढ़ेकेनाल में आठ जून, 2020 को ऐसे ही एक दुर्घटना हुई थी। विमान लैडिंग के दौरान प्रशिक्षु विमान का इंजन बंद हो गया। इसमें जमशेदपुर निवासी संजीव कुमार झा व तमिलनाडु निवासी अनीस फातिमा की मौत हो गई थी।