रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर पटेल चौक के पास एक की गलती से पूरा परिवार बिखर गया। कोयला लदा ट्रक फोरलेन पर गलत लेन में घुसकर पूरी कार को ही पिस दिया। इस संबंध में एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि कुज्जू ओपी क्षेत्र के चैनपुर सिरका और रामगढ़ के लोग 4 महीने के छोटे बच्चे का इलाज कराने रांची गए हुए थे। इनमें राजकुमार तिवारी पिता योगेंद्र तिवारी, माधुरी कुमारी पिता गणेश पाठक, लक्ष्मी देवी पति धर्मेंद्र द्विवेदी, पंकज मिश्रा पिता मुनि मिश्रा, मंगली देवी, महेश त्रिवेदी शामिल थे। यह सभी टाटा कंपनी की कार पर सवार थे। पटेल चौक के पास इनकी कार ने एक स्टील शीट लदे टेलर को ओवरटेक किया। इसी दौरान पटेल चौक की तरफ से एक कोयला लदा ट्रक डीजल भरवाने के लिए गलत लेन में घुस गया। उसके रॉन्ग साइड में घुसते ही टेलर और कार चालक दोनों ही घबरा गए। लेकिन ट्रक चालक नहीं रुका।

इसी बीच टेलर और ट्रक के बीच पूरी कार आ गई। इन दोनों भारी वाहनों ने मिलकर उस कार को बुरी तरीके से पिस दिया। इस हादसे में मंगली देवी, महेश त्रिवेदी और 4 महीने के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा राजकुमार तिवारी, माधुरी कुमारी, लक्ष्मी द्विवेदी और पंकज मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने माधुरी कुमारी, लक्ष्मी द्विवेदी और पंकज मिश्रा की हालत गंभीर करार देते हुए उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया है। साथ ही मृतक 3 लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
3 घंटे तक चलता रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन 3 घंटे तक चलता रहा। ट्रक कार पर इस तरह चढ़ा हुआ था, कि फंसे हुए लोगों को निकाल पाना मुश्किल हो रहा था। पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक को एक किनारे किया। इसके बाद गैस कटर से क्षतिग्रस्त कार के टुकड़े किए। इसके बाद फंसे हुए लोगों को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला। पुलिस की इस रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों ने काफी मदद की।

Show comments
Share.
Exit mobile version