लातेहार| वर्तमान में पूरा देश कोरोना नामक महामारी से जूझ रहा है और इस महामारी से चिकित्सकों को भगवान का रूप दिया जा रहा है, लेकिन जब चिकित्सक ही मरीजों की जान को आम समझने लगे है|
यह मामला लातेहार जिला मुख्यालय स्थित राजहर का है जहां एक व्यक्ति अपनी कोरोना पॉजिटिव पत्नी को लेकर राजहार स्थित कोविड-19 सेंटर पहुंचा, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें एडमिट करना तो दूर उनका जांच करना भी मुनासिब नहीं समझा|
लगभग 3 घंटे तक तड़पने के बाद महिला की वाहन में ही मृत्यु हो गई| मौके पर पहुँच कर पदाधिकारियों ने जांच कर यह पाया कि चिकित्सकों की लापरवाही के वजह से महिला की जान गई|
मामले में डीटीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है| मृतक के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है| इस आवेदन पर लातेहार के डीसी ने संज्ञान भी तुरंत लेते हए, दोषी चिकित्सक पर करवाई की अनुसंशा कर दिया है|