बरकट्ठा प्रतिनिधि। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में आज कृषि कानून के विरोध में भारत बंदी तथा किसानों के समर्थन में आज विभिन्न पार्टियों के द्वारा बरकट्ठा जीटी रोड जाम किया गया।पूरे भारत देश व्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सभी विपक्षी पार्टियां कांग्रेस जेएमएम भाकपा माले ने बरकट्ठा जीटी रोड को घंटों जाम किया । इस जाम को छुड़ाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में सभी पार्टियों के नेताओं को गिरफ्तारी कर पुलिस थाने से रिहा किया गया। सभी पार्टियों ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि देश में मोदी सरकार किसानों के खिलाफ कृषि काला कानून लाकर किसानों के साथ अन्याय कर रही है ।अंबानी अडानी के हाथों किसानों को गुलाम बनाने की साजिश रच रही है ।अभी 10 महीनों से किसान धरने पर बैठे हैं। 700 किसान शहीद हो चुके हैं और मोदी सरकार चुपचाप बैठी हुई है, और नए श्रम कानून लाकर मजदूर वर्ग को गुलाम बनाकर कॉरपोरेटरो के हाथ मजबूत कर रही है। दो करोड़ रोजगार देने की बात कहकर सत्ता में आए लेकिन सभी सरकारी संपत्तियों को निजी करण कर उल्टी नौकरियां छीन ली गई ।करोना काल में जो देश की हालात पैदा हुई उसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, जो बिना सोचे समझे फैसले लिए। डीजल ,पेट्रोल के दाम बेतहाशा वृद्धि से महंगाई चरम पर है, जिसमें आम जनता असमर्थ है। असहाय वर्ग के लोग काफी पस्त हैं। जो लोग मोदी सरकार की पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं वह सारे किसान विरोधी है ।आने वाले चुनाव में बंगाल की तरह पांचों राज्यों की चुनाव में हार का सामना भाजपा मोदी सरकार को करनी पड़ेगी ।इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल,भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य सविता सिंह, बरकट्ठा प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद,राजीव गांधी पंचायती राज संगठन अध्यक्ष समसुद्दीन अंसारी, सीपीआई प्रखंड सचिव आनंद पांडे ,श्री संतोष कुमार देव,वासुदेव महतो ,अशोक चौधरी ,सलीम अंसारी , इनामुल अंसारी, यमुना पासवान , कुंजलाल माहतो, वीरेंद्र पांडे,गुरुदयाल सिंह, इस्राफील अंसारी, दिवाकर मोदी, फरीद उद्दीन,सरफराज खान, हैदर अंसारी,शमीम अंसारी ,श्याम पासवान, किशोर पासवान ,गंगो महतो ,प्रमोद गुप्ता ,राजा राम मांझी ,निजाम अंसारी, शमीम खान इत्यादि इत्यादि उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version