इचाक। लुंदरु बक्सीडीह निवासी अर्जुन स्वर्णकार के हड़पे गए जमीन मामले को लेकर सख्त हुए झामुमो नेता निर्मल मेहता। अपने हक को लेकर सूचना आधिकार के माध्यम से प्रधान लिपिक के दफ्तर गए . एलपीसी के सर्टिफिकेट कॉपी के आवेदन कॉपी देने पहुंचे थे। प्रधान लिपिक ने आवेदक को अभद्र व्यवहार करते हुए भगा दिया गया। यह कहकर भगा दिया गया कि हम आवेदन कॉपी को नहीं देंगे। कारन पता करने पर पता चला 1 जुलाई को अर्जुन स्वर्णकार से जमीन हेरा फेरी को लेकर पेपर बाजी की गई थी।
अर्जुन स्वर्णकार के हिस्से की जमीन को हड़प लेने का मामला था। गलत एलपीसी बनाकर जमीन को बेचने का आरोप लगाया गया था. उक्त बातों को लेकर प्रधान लिपिक के पास अर्जुन स्वर्णकार आवेदन देने पहुंचे थे. जहां पर ऐसा कह कर भगा दिया कि हम लोग जमीन हेरा फेरी क्या करते हैं. जब यह बात झामुमो नेता नीमू मेहता को पता चला तो आवेदक अर्जुन स्वर्णकार को लेकर फिर प्रधान लिपिक पहुंच गए।
लेकिन इन्हें भी डांट दबाकर पेपर फाड़ देने के बाद कहीं गई। मजबूर और निराश होकर डाकघर से अंचला अधिकारी के नाम से रजिस्ट्री करना पड़ा. झामुमो नेता नींमु मेहता उर्फ निर्मल मेहता ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर आवेदक के ह्ड़पी गई जमीन को वापस नहीं किया जाता तो उग्र आंदोलन होगा.