रांची। झारखंड में आज शुक्रवार को पलामू, गढ़वा और लातेहार जिले के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है.

मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले दो दिनों तक झारखंड में भारी बारिश के आसार हैं.

झारखंड की राजधानी रांची में सुबह से तीखी धूप है. हवा नहीं चलने के कारण उमस से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड के पलामू, गढ़वा और लातेहार में कुछ ही देर में मेघ गर्जन होगा. इसके साथ ही बारिश की संभावना जतायी गयी है. इतना ही नहीं, इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. ऐसे में घर से बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतें और मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थानों पर रहें.

Show comments
Share.
Exit mobile version