रांची। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 21 दिनों में मानसून की स्थिति अच्छी रही है।
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बने चक्रवाती क्षेत्र का असर कम हो रहा है। इसे राज्य में बारिश में कमी देखने को मिल रही है।
राज्य के विभिन्न हिस्सों में 24 जून तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इसके बाद बारिश में कमी आने की संभावना है।
राज्य के मौसम में 25 से बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि मंगलवार को राज्य के विभिन्न जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकार्ड की जा सकती है।
इस दौरान वज्रपात और मेघ गर्जन की भी संभावना है। राजधानी रांती में दिन में हल्के से मध्यम दर्जे के बादल छाए रहेंगें। इसके साथ ही दिन में एक से दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
Show comments
Share.
Exit mobile version