नई दिल्ली। दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत 10 से ज्यादा राज्यों में लॉकडाउन का एक माह से ज्यादा वक्त हो गया है. दिल्ली ने पहले ही 1 जून से निर्माण और फैक्ट्री गतिविधियां शुरू होंगी. यूपी समेत कई राज्यों ने संकेत दिया है कि वो 1 जून से लॉकडाउन में छूट दे सकते हैं. जबकि पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों ने जून के पहले हफ्ते के आगे कोरोना से जुड़ी पाबंदियां बढ़ा दी हैं. ऐसे में अगर आप भी जून में किसी यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो पहले वहाँ की स्थिति को जान लीजिए कि आपके राज्य में पाबंदियां बढ़ेंगी या ढील मिलेगी.
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
दिल्ली 31 मई से खुलने या अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है.
उत्तर प्रदेश में भी आंशिक कोरोना कर्फ्यू बाजारों में ज्यादातर दुकानें भी बंद अभी बंद हैं, जिन्हें कुछ घंटे खोला जा सकता है.
पंजाब में कोरोना से जुड़ी पाबंदियां 10 जून तक रहेंगी.
राजस्थान सरकार ने लॉकडाउनकी अवधि 8 जून तक तय कर दी है. हालांकि जिन जिलों में संक्रमण घटा है, वहां 1 जून से कारोबारी गतिविधियों में छूट दी जा सकती है.
हरियाणा में 31 मई तक लॉकडाउन है. लॉकडाउन आगे बढ़ाने पर 1-2 दिन में फैसला हो सकता है.
बिहार में .01 जून से ढील देने के संकेत सीएम नीतीश कुमार ने दिए हैं
.झारखंड में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को आगे और बढ़ाए जाने के संकेत मिल रहे हैं.