रामगढ़। जिले में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर सर चढ़कर बोल रहा है। कहीं पर नक्सली रंगदारी के लिए वाहनों में आग लगा रहे हैं, तो कहीं पर मजदूरों की पिटाई हो रही है। वहीं  रामगढ़ शहर में भी चोरों ने बड़ी दिलेरी के साथ एक एटीएम मशीन को काटकर 4.60 लाख रुपए बड़ी आसानी से उड़ा लिए। इसकी भनक ना तो पुलिस को लगी और ना ही बैंक के कर्मचारियों को  इसका पता चला। चौंकाने वाली बात यह है कि 12 अप्रैल को हुई चोरी की इस घटना की रिपोर्ट 15 अप्रैल को रामगढ़ थाने में पहुंची।

शहर के टायर मोड़ पर स्थित है टाटा कंपनी की इंडिकैश एटीएम

शहर के टायर मोड पर टाटा कंपनी की इंडिकैश एटीएम मशीन लगाई गई है। अज्ञात चोरों ने शहर के एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर रुपए की चोरी की है। कंपनी के अधिकारी ने इस बात की सूचना रामगढ़ थाना पुलिस को दी।

टाटा इंडिकैश एटीएम में 12 अप्रैल की रात चोरी की यह घटना घटी है। हद्द तो तब हुई जब चोरी की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने कंपनी के अधिकारियों को दी। इसके बाद कंपनी के ऑफिसर, इंजीनियर, एटीएम अफसर और सीआरए ने इसका निरीक्षण किया। इसके बाद कंपनी के लोकेशन हेड दिलीप कुमार ने रामगढ़ थाना पहुंचकर चोरी की सूचना दी।

उन्होंने पुलिस को बताया कि चोरों ने कंपनी के एटीएम से 4 लाख 60 हजार 500 रुपए की चोरी की है। साथ ही बताया गया कि टाटा कंपनी की इंडिकैश एटीएम टायर मोड में मुख्य मार्ग के किनारे स्थित है। यहां से अपराधियों द्वारा गैस कटर की मदद से एटीएम को काटकर पैसे निकाल लेना एक बहुत ही जोखिम भरा काम था।

Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत

रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

Show comments
Share.
Exit mobile version