खूँटी। शक्तिपुंज ग्रुप के बस मालिक ने कोरोना के संक्रमण से रोकथाम के लिए नायाब तरीका अपनाया है। शक्तिपुंज बस के ऑनर ने जनजागरण करते हुए कम्पनी के मालिक अरुण साबू उर्फ बट्टू ने बताया कि वैक्सीन लगावाने जा रहे यात्रियों को शक्तिपुंज बस में आधा किराया लगेगा। यह ऑफर 15 अप्रैल से 17अप्रैल तक रहेगा।
जनजागरण और बचाव के लिए टीका लगवाने पर जोर देते हुए यात्रियों और आम जनमानस को अरुण साबू ने बताया कि जिन्होंने 15 अप्रैल को कोरोना से बचाव के टीके लगवाए हैं। उनको बस किराये में 50% की छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि आज के टीके का sms दिखाकर आप 50% किराया देकर कहीं भी यात्रा कर सकते है। साथ ही 16 और 17 अप्रैल को वैक्सीन का मैसेज दिखाकर यात्री 50% किराया माफी का लाभ उठा सकते हैं। उनका कहना है कि सभी लोग कोरोना से मुक्ति के लिए सजग रहें। उन्होंने कहा कि यात्री मास्क लगाकर ही सफ़र करें,यह आवश्यक है। ऑफर घोषणा के पहले दिन टीका लगाने जा रहे सात लोग ही इसका लाभ उठा पाए।