हजारीबाग। कोरोना की दूसरी लहर की हाहाकार के बीच प्राणवायु रूपी ऑक्सीजन के संकट की विकट घड़ी में सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने सेवाभाव और कर्मठता से इसे चरितार्थ करते हुए सभी को इसका एहसास कराया है की राजनीति सिर्फ सियासत के लिए ही नहीं बल्कि यह जनसेवा का भी सर्वोत्कृष्ट माध्यम है। उन्होंने मानवता की रक्षा के लिए ना सिर्फ संजीदगी दिखाई बल्कि साधन- संसाधन जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ा और हर वो कोशिश में जुटे हुए हैं की लोगों को राहत मिले ।
मंगलवार की सुबह विधायक मनीष जायसवाल ने ऑक्सीजन सिलेण्डर का पांचवा खेप मंगाया। यह ऑक्सीजन सिलेण्डर इस वक्त में संजीवनी का कार्य कर जरूरतमंदों को प्राण वायु प्रदान करने में सहायक सिद्ध हो रहा है। पांचवे खेप में 25 बड़ा जम्बो सिलेण्डर मंगाया गया। अब विधायक श्री जायसवाल के पास कुल 76 ऑक्सीजन सिलेण्डर का बड़ा बैंक बन गया है जिसके माध्यम से लोगों को राहत पहुंचाने में खुद जुटे हुए हैं। बड़ी बात इसका प्रबंधन भी ख़ुद ही अपने पुत्र करण जायसवाल के साथ मिलकर संभाल रहे हैं।
विधायक श्री जायसवाल ने प्रथम खेप में 20 बड़ा ऑक्सीजन जम्बो सिलेण्डर, दूसरी खेप में 05 छोटा जम्बो सिलेण्डर, तीसरे खेप में 21 बड़ा जम्बो सिलेण्डर, चौथे खेप में 05 छोटा जम्बो सिलेण्डर, पांचवे खेप में 25 बड़ा जम्बो सिलेण्डर मंगाया। विधायक मनीष जायसवाल समेकित रूप से साधन- संसाधन जुटाकर लोगों की जीवन रक्षा में हरसंभव मदद पहुंचा रहे हैं। अपने उत्कृष्ट सेवा कार्यों के बदौलत विधायक मनीष जयसवाल इन दिनों लोगों के लिए “ऑक्सीजन मैन” और “संकटमोचन” बनकर उभरे हैं ।