गुमला। गुमला जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर एक लाख के इनामी उग्रवादी बातो तोपनो सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से दो उग्रवादी मार्टिन के सहयोगी बताए जा रहे हैं। सुरक्षा बलों को उम्मीद है कि इन उग्रवादियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी।

मंगलवार 22 मार्च का राशिफल: जानें आज किन राशि वालों की चमकेगी किस्मत

प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के उग्रवादी बातो तोपनो उर्फ बोखा को पुलिस ने उसके गांव टुरुंडू सरना टोली में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। यह वर्ष 2017 से उग्रवादी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। इस पर एक लाख का ईनाम घोषित था। कामडारा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बातो तोपनो बाहर आया हुआ है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक डा एहतेशाम वकारीब ने छापेमारी टीम का गठन किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बसिया के नेतृत्व में सोमवार की रात छापेमारी की गई। छापेमारी से पहले पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी की। जिसके बाद पुलिस धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी।

महंगाई का झटका: रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा

जब पुलिस बातो के करीब पहुंची तो वह भागने लगा। पुलिस ने खदेड़ कर दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बातो तोपनो उर्फ बोखा बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली लेकिन उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। पुलिस बातों से पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा सके।

कोर्ट ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगाया प्रतिबंध

वहीं कामडारा थाना क्षेत्र के रेड़वां गांव के भालूलता जंगल में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा के दो सहयोगियों रेड़वां के चुंवाटोली निवासी घुमन केरकेट्टा और उरुगुटू निवासी गब्रिएल तोपनो को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से दो मोबाइल, लाल रंग का कपड़ा में बने पीएलएफआई के बैनर, पर्चा, चंदा रसीद तथा एक बाइक की गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रेड़वां गांव के भालूलता जंगल में उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा अपने सात -आठ सहयोगियों के साथ घूम रहा है।

पूरे देश में झारखंड अमृत 2.0 के तहत योजनाओं की स्वीकृति में बना पहला राज्य

एसपी डा. एहतेशाम वकारीब ने एक टीम का गठन कर छापेमारी करने का निर्देश बसिया अनुमंडल पदाधिकारी को दिया। पुलिस ने भालूलता जंगल में छापामारी की। पुलिस को देखकर हथियारबंद उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा व उसके चार सहयोगी जंगल से भागने में सफल हो गए, जबकि अन्य दो सहयोगियों घुमन केरकेट्टा व गब्रिएल तोपनो को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version