रांची। कोतवाली थाना पुलिस ने शंकर स्वीट्स के शटर पर फायरिंग करने के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में धर्मेंद्र कुमार यादव, मोहम्मद शाहिद और भोलू यादव शामिल है। इनके पास से एक देशी कट्टा, एक गोली, एक डीवीआर और फायर किये गए गोली का आगे का भाग बरामद किया गया है। थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने शनिवार को बताया कि गौशाला चौक स्थित शंकर स्वीट्स के मालिक विशाल कुमार मंडल को 28 जनवरी की सुबह 9:30 बजे कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र कुमार यादव आकर दो हजार रुपये का मिठाई लिया और दुकान मालिक के द्वारा जब पैसे की मांग की गई तो उसके साथ धर्मेंद्र कुमार यादव ने मारपीट की और धमकी देकर वहां से चला गया। उसी दिन शाम में 8:30 बजे दोबारा धर्मेंद्र कुमार यादव अपने साथ सौरभ, भोलू एवं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ दुकान पर आकर विशाल कुमार मंडल और उनके होटल कर्मचारियों को गोली मार देने की धमकी दी। उसी दिन रात 10:30 बजे जब विशाल कुमार मंडल दुकान बंद कर चले गए तब धर्मेंद्र कुमार यादव वहां पहुंचा और दुकान के शटर पर दो गोली चला कर भाग गया।

दूसरे दिन 29 जनवरी की सुबह 9:30 बजे विशाल कुमार मंडल जब दुकान खोला तो उस समय धर्मेंद्र कुमार यादव पिस्तौल दिखाकर डीवीआर और धर्मेंद्र के पिता शंकर से तीन हजार रुपया और दुकान के गले में रखा पैसा मारपीट कर ले कर भाग गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इसी दौरान पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नागा बाबा खटाल के पास से मुख्य आरोपी धर्मेंद्र कुमार यादव को खदेड़ कर पकड़ा गया। पूछताछ में धर्मेंद्र कुमार यादव ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया। साथ ही इस घटना में हिंदपीढ़ी का मोहम्मद शाहिद और नागा बाबा खटाल का भोलू यादव के बारे में जानकारी दी। इसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डीवीआर टूटा हुआ, दुकान के शटर पर चली गोली का आगे का भाग, दुकान के बिजली के बोर्ड से बरामद हुआ। धर्मेंद्र कुमार यादव के इस कांड में सहयोगी मोहम्मद शाहिद के घर से हथियार बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार यादव का पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ रांची के अलग-अलग थानों में 5 मामले दर्ज हैं जबकि मोहम्मद शाहिद के खिलाफ हिंदपीढी थाने में 2 मामले दर्ज है।

Show comments
Share.
Exit mobile version