पाकुड़। लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के धरमपुर एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र(सीएसपी)के संचालक से हथियारबंद लुटेरे मंगलवार की शाम को तीन लाख चालीस हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत ने दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि सीएसपी संचालक बेनुकर साहा लिट्टीपाड़ा एसबीआई शाखा से दिन के तीन बजे के करीब तीन लाख चालीस हजार रुपये निकाल कर धरमपुर जा रहे थे।गम्हरिया गाँव के समीप पीछे से आए बाइक सवार दो हथियारबंद लुटेरों ने हथियार के बल पर उनका बैग व मोबाइल फोन छीन लिया। इतना ही नहीं लुटेरों ने उनकी बाइक की चाबी भी निकाल ली और फरार हो गए। हालांकि कुछ दूर जाकर लुटेरों ने बाइक की चाबी फेंक दी।बेनुकर तुरंत एसबीआई लिट्टीपाड़ा शाखा पहुंच कर मैनेजर राम प्रीत पासवान को घटना की सूचना दी। मैनेजर ने फोन कर मुझे सूचना दी। सूचना मिलते ही हमने इसकी सूचना आसपास के सभी थानों को देने के साथ ही लुटेरों की तलाश में जुट गए हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि बगैर पुलिस को सूचित किए शाम के वक्त बैंक द्वारा मोटी रकम कैसे दे दी गई। जबकि सभी सीएसपी संचालकों को पुलिस द्वारा सूचित किया गया है कि पचास हजार रुपये से ज्यादा की रकम ले जाएँ तो पुलिस को इसकी सूचना जरूर दें, ताकि हम भी इसकी निगरानी कर सकें।
Show
comments