रांची। झारखंड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को एक साथ तीन जिलों में बड़ी कार्रवाई की है। तीन जिलों में टीम ने भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई हजारीबाग, बोकारो और गढ़वा में की गई है।
बोकारो में प्रखंड को-ऑर्डिनेटर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए घूस ले रहा था। गढ़वा में नकल निकालने के लिए रोकड़ का बड़ा बाबू तो हजारीबाग में एनएचएम का डीडीएम क्लीनिक रिन्यूअल के लिए घूस लेते रंगे हाथों धरा गया है। जरीडीह प्रखंड में प्रधान आवास योजना के प्रखंड को-ऑर्डिनेटर दीपक कपरदार को शुक्रवार को जैनामोड़ दुर्गा मंदिर के सामने से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई धनबाद एसीबी की टीम ने की । टीम उसे गिरफ्तार कर धनबाद ले गई।
एसीबी ने यह कार्रवाई बांधडीह दक्षिणी पंचायत के ग्राम प्रधान हाकिम प्रधान की शिकायत पर की है। एसीबी को उन्होंने शिकायत की थी कि दीपक-कपरदार तीन हजार रुपए लेकर योजना की पहली किस्त की राशि दे रहा है। शिकायत के सत्यापन के आधार पर एसीबी की टीम ने प्लानिंग के तहत दुर्गा मंदिर के पास पैसे लेते गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गढ़वा महालेखागार कार्यालय के लिपिक रवीन्द्र पांडे को 4500 रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। खतियान का नकल निकालने के एवज में लिपिक गढ़वा जिले के टंडवा के सत्यम कुमार से घूस ले रहा था। लिपिक को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम मेदिनीनगर कार्यालय लाने के बाद मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज देगी। इसके अलावा हजारीबाग के सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के डीडीएम (डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर) दिवाकर अंबष्ट को चार हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।