रामगढ़। जिले में अवैध कोयला तस्करी के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस लिया है। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले में यह अवैध कारोबार किसी कीमत पर नहीं होगा। उन्हीं के निर्देश पर रविवार को गोला थाना प्रभारी ने भी विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इसमें अवैध कोयले की तस्करी करते तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्करों में राजदेव बेदिया (ग्राम गांझा) , महेशवर बेदिया (ग्राम- घरीडीह) , एवं श्रीपद बेदिया (ग्राम – कोराम्बे) शामिल हैं। गोला थाना प्रभारी बैजनाथ ओझा ने बताया कि यह तस्कर मोटरसाइकिल से कोयला ढो रहे थे। इन लोगों के द्वारा अवैध मुहाने से कोयला निकालकर गोला के रास्ते सिल्ली ले जाने का काम किया जा रहा था। इसी क्रम में विशेष गश्ती दल के द्वारा इन लोगों को पकड़ा गया। उनके पास से तीन बाइक भी जब्त किया गया है।
Show
comments