खूँटी। रनिया प्रखंड के बलंकेल ग्राम के पाँच मजदूर गांव घर और अपने प्रदेश से काम के अभाव में चीन सीमा के करीब चमोली में मजदूरी करने निकले पांच मजदूरों के हताहत हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार पहुँचे। इस दौरान उत्तराखंड के चमोली ग्लेशियर हादसे में मृतक परिजनों के साथ उन्होंने परिजनों से उनका हालचाल लिया एवं दूरभाष के माध्यम से केंद्रीय मंत्री के साथ मृतक परिजनों का बातें करवायी और वर्तमान स्थिति से अवगत हुए।
केंद्रीय मंत्री ने मृतक के परिजनों से यथाशीघ्र उनके मृत शरीर को कल तक गांव लाने का आश्वासन दिया। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री दुखित परिजनों के साथ खड़े हैं। उधर, हताहत हुए लोगों के आसरे में परिजनों की आँखें अटकी हुई। इस पर वहाँ के मंत्रालय से भी बातें हुई। आशय है कि कल पहली बेला तक चार्टेड प्लेन से सभी के शव और गए मजदूर वापस आ जाएंगे।