खूँटी । आज उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित हुई। मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि खूंटी जिले में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। खूंटी पर्यटन का आकर्षण केंद्र है। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रयास किये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि लतरातु डैम को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उदेद्श्य से उक्त स्थल का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पेरवाघाग, पंचघाघ, दसम फॉल, उलुंग, पेलोल डैम आदि पर्यटन स्थलों को भी विकसित किया जाएगा।
बैठक के दौरान चर्चा के क्रम में ए, बी, सी, डी यथा अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य एवं स्थानीय स्तर के पर्यटन स्थलों की श्रेणियों के आधार पर विचार-विमर्श किया गया।

इसी कड़ी में उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विकसित पर्यटन स्थलों पर पर्यटन समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों का उचित अनुश्रवण किया जाय। उक्त समिति द्वारा पर्यटन स्थल की देख-रेख, साफ-सफाई, पार्किंग आदि रख-रखाव किया जाना चाहिए। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि इन पर्यटन समिति के पूर्ण प्रबन्धन का दायित्व जिला परिषद, खूंटी द्वारा किया जाय। साथ ही राजस्व संग्रहण का भी उचित अनुश्रवण किया जाय। उन्होंने निर्देश दिये इन समितियों को उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाय।
इसके अलावा सभी पर्यटन स्थलों में मूल आवश्यकताओं, शौचालय व पेयजल आदि की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाएगी।

इस दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्यटन स्थलों के ब्लैक, रेड व ग्रीन स्पॉट को चिन्हित किया जाय।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पर्यटन स्थलों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेस्क्यू की सामग्री व सेफ्टी किट की उपलब्धता की जाय। साथ ही सभी पर्यटन मित्रों के लिए प्राशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु सभी प्रकार के सम्भव प्रयास किये जाय, जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के विकास व क्षेत्रीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version