मगध, आम्रपाली,पिपरवार ,अशोका सहित पुरे क्षेत्र मे कोयला ढ़ुलाई बंद
पिपरवार। उग्रवादी संगठन टीपीसी के उतरी एवं दक्षिणी जोन की ओर से रविवार की रात्री मे चतरा,हजारीबाग,एवं राँची के सीमांत इलाको मे बैनर एवं पोस्टर चिपकाने से हड़कंप मच गया।सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस केरेडारी,पिपरवार,टंडवा एवं खलारी पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्रो से बैनरो एवं पोस्टरो को हटाया गया।टीपीसी द्वारा जगह जगह लगाए गए पोस्टरो एवं बैनरों मे 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक ट्रांसपोर्टरो से बंद करने की चेतावनी दी गई है।

चेतावनी का पालन न करने पर फौजी कारवाई करने की धमकी दी गई है चतरा पुलिस अधीक्षक ऋषव झा के निर्देश पर पिपरवार पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।इस संबंध मे टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास पांडे से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया की इस संबंध मे पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है कुछ सफलता हाथ भी लगी है जिसके बारे मे कल बताया जायेगा।उन्होने कहा की उग्रवादियों के मंसुबो को सफल नही होने दिया जाएगा।हालाँकी कोयलांचल क्षेत्र मे स्थित बाजार,पेट्रोल पंप,बैंक इत्यादी पुरी तरह से खुले रहे।

Show comments
Share.
Exit mobile version