लातेहार। पलामू टाइगर रिजर्व एरिया के बारेसांड वन क्षेत्र स्थित सांभर प्रजनन केंद्र के निकट ड्यूटी पर तैनात ट्रैकर गार्ड को एक तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया। इस हमले से ट्रैकर सूर्यनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि सूर्यनाथ ने बहादुरी का परिचय देते हुए खुद को बचाया और तेंदुआ को भागने पर मजबूर कर दिया। घटना शनिवार की देर रात की है। रविवार को घायल सूर्यनाथ यादव का इलाज गारू रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार गार्ड सूर्यनाथ यादव शनिवार की रात सांभर प्रजनन केंद्र में ड्यूटी पर तैनात था। इसी बीच देर रात अचानक एक तेंदुआ शिकार की तलाश करता हुआ सांभर प्रजनन केंद्र में आ गया। तेंदुआ ने ड्यूटी पर तैनात सूर्यनाथ यादव पर अचानक हमला कर दिया। सूर्यनाथ यादव जब तक कुछ समझ पाता तब तक तेंदुआ ने अपने पंजे से उसके शरीर पर कई जख्म दे दिए। हालांकि सूर्यनाथ ने बहादुरी दिखाते हुए तेंदुए को वहां से भागने पर मजबूर कर दिया। इसके बादu रविवार को घायल ट्रैकर को इलाज के लिए गारू रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज किया। इधर पीटीआर में तेंदुआ मिलने के बाद वन विभाग की टीम उसे ट्रेस करने में जुट गई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version